दुर्घटना का पूरा इंतजाम कर रखा है बिजली कंपनी, भिलाई 3 में घटित घटना से भी नही लिया सीख, भीड़ वाले क्षेत्र में कभी भी घट सकती है बड़ी घटना, पाटन का मामला


पाटन। पाटन के पुराना बाजार चौक में पुराना शराब दुकान के सामने मंडी गेट के पास लगे ट्रांसफार्मर के पास कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। यहां पर ट्रांसफार्मर की सपोर्ट के लिए लगाए गए लोहे का स्टे तार रस्सी के सहारे हवा पर लटक रहा है। स्टे तार जमीन में गड़ा थे जो की उखड़ चुका है। जिसे किसी ने प्लास्टिक रस्सी के सहारे मंडी परिसर के बाउंड्री में बने लोगे के गेट से बांध दिया है। प्लास्टिक की रस्सी कभी भी टूट सकती है। जैसे ही रस्सी टूटेगी तो स्टे तार ट्रांसफर में लगे तार से टकराएगा। जिससे की चिंगारी उड़ने सहित ट्रांसफर का ब्लास्ट होने का भी खतरा बना हुआ है। बता दे की पिछले दिनों भिलाई 3 में इसी तरह के स्टे तार में करंट सप्लाई था जिसकी चपेट में आने से एक बालिका को मौत हो गई है। इसके बाद भी बिजली विभाग पाटन के अधिकारी कर्मचारी आम जन के सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।

देखिए मौके से यह वीडियो