

दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय 11 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक ट्रॉफ़ी का समापन हो गया, जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विजयी टीमों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।

विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 64 गांवो की टीमें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने इस प्रतियोगिता में पहुंचे और आज फाइनल मैच के साथ साथ ग्यारह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया । कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू दिग्विजय सिन्हा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत करते हुए मंत्री के काफिले के साथ बाइक निकली रैली निकाली और प्रतियोगिता स्थल पर लेकर आए । फाइनल में हिस्सा ले रही टीम के खिलाड़ियों से सौजन्य मुलाकात करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। फाइनल में पहुंची टीम ग्राम भानपुरी व ग्राम मोहलई के मध्य खेला गया।


इसके साथ ही नववर्ष आगमन के पूर्व संध्या के उत्सव को भी उपस्थित जनसमूह के साथ ताम्रध्वज साहू ने केक काटकर मनाया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस प्रतियोगिता के सरक्षक हर्ष साहू ने कहा कि हम एक पारिवारिक रिश्ता बनना चाहते है न कि राजनीति रिश्ता आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संम्पन्न हुआ है। आप सबको बधाई इस प्रतियोगिता के माध्यम से सबको एक साथ एक मंच प्रदान करना हमारा एक उद्देश्य है। इसके माध्यम से एक दूसरे के साथ मिलने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जिस तरह यह आयोजन में आप सभी ने सफलता पूर्वक आयोजन के लिये बधाई दिया । आगे कहा कि एक विधायक की जिम्मेदारी होती है अपने विधानसभा में सड़क ,नाली पुल तो बनाया जा रहा है इसके अलावा भी क्षेत्र अलग अलग विधा में भी कई प्रतिभा उनके अंदर छिपी होती है इस आयोजन के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उभारने का अवसर मिलता है।

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दुर्ग जिला पंचायत के अध्यक्ष शालिनी यादव ,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख रिसाली महापौर शशि सिन्हा , केस शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह ,माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी , श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख , मंडी बोर्ड के सदस्य तारकेश्वर चंद्राकर ,सभापति केशव बंछोर, जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,सरपंच संघ अध्यक्ष मुकुंद पारकर,जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर, सरपंच उमादेवी चन्द्राकर,युवा कांग्रेस दिग्विजय सिन्हा सहित क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंच , जनपद सदस्य गण , रिसाली निगम क्षेत्र के पार्षद गण , समस्त सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष , राजीव मितान क्लब ,कांग्रेस कार्यकर्ता , ग्रामीण व बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

इस तरह हुआ अंतिम दिन का मैच
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुल 4 मैच खेला गया ।जिसमें प्रथम सेमीफाइनल मैच भानपुरी और खाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें भानपुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 8ओवर में 9 विकेट खोकर 100 बनायें जवाब में खाड़ा की टीम 8 ओवर 4 विकेट खोकर 86 रन ही बना पाई। इस तरह यह मैच भानपुरी ने 14 रनों जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हेमंत रहे।
द्वितीय सेमीफाइनल मैच में ग्राम झोला और मोहलई के मध्य खेला गया जिसमें झोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 52 बनायें जवाब में ग्राम मोहलई की टीम ने 7 विकेट खोकर 53 रन बनाकर यह मैच 3 विकेट मैच जीत लिया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच विद्याचरण रहे।

तृतीय पुरुस्कार के लिये मैच ग्राम झोला और खाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें झोला पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 6 ओवर में 7 विकेट खोकर 50 रन बनायें जवाब में ग्राम खाड़ा की टीम 6 ओवर 8 विकेट खोकर 40 रन ही बना सकी। यह मैच झोला ने 10 रनों जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अनिल रहे।
इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच भानपुरी और मोहलई के मध्य खेला गया जिसमें भानपुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 8 ओवर में 9 विकेट खोकर 43 ही बना पाई बनायें जवाब में ग्राम मोहलई की टीम ने 5 ओवर 6 विकट खोकर 44 रन बनाकर । यह मैच ग्राम मोहलई ने 4 विकेट से दुर्गग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी पर कब्जा किया । फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच ईश्वर रहे।

विधायक ट्रॉफी के प्रथम पुरस्कार मोहलई 31 हज़ार नगद व विनर कप ,द्वितीय पुरुस्कार ग्राम भानपुरी को 21 हजार रुपये नगद विनर ट्रॉफी एवं तीसरा पुरुस्कार ग्राम झोला को 11 हज़ार नगद व विनर कप प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के मैंन ऑफ़ द सीरीज़ झम्मन खाड़ा को प्रदान किया गया। बेस्ट बैट्समैन हेमंत देशमुख भानपुरी ,बेस्ट गेंदबाज आदि ठाकुर मोहलई,बेस्ट विकेट कीपर संजय खाड़ा, बेस्ट कैच प्रकाश राव झोला,बेस्ट फिल्डर ळष्मी कांत कोलिहापुरी ,बेस्ट आलराउंडर आदि ठाकुर,बेस्ट अनुशाषित टीम झोला ,बेस्ट दर्शक राधेश्याम गायकवाड़ चिंगरी को प्रतीक चिन्ह व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस मैच के मैंच एम्पायर केशव बंटी हरमुख,डॉ एन के साहू, कान्हा ठाकुर,गौरव , केशव सिन्हा ,ओमप्रकाश सिन्हा केशव सिन्हा ,स्कोरर लीलाम्बर ढीमर,महेश सिन्हा,गौरव साहू,चंदन देशमुख कमेंट्री खिलेंन्द्र यादव ,पप्पू साहू ने किया। भागीरथी ढीमर,लुकेश देवांगन,चंदन जोशी,सूर्या,रवि यादव, जीतू सिन्हा,विनय चन्द्राकर,चन्दन,जागेश यादव उपस्थित थे।