उतई।।महिमा हॉस्पिटल उतई के दंत चिकित्सक डॉक्टर कामता साहू एवं श्री देश दीपक सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिमा हॉस्पिटल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को मतदान करने हेतु अपील किया तथा सभी को अपने मत का ताकत एवं अधिकार के संबंध में जागरूक करते हुए पूर्ण रूप से मतदान करने का लिए प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम में डा.गंगा प्रसाद साहू,छम्मन लाल निर्मलकर,ललित कुमार साहू, चेतना साहू,करुणा,माही साहू, पल्लवी साहू, राजेश्वरी, शिवानी मंडल , चंचल साहू, रूपेश कुमार ,मानसिंग साहू, वर्षा वर्मा, रमा वर्मा, अनीता साहू, मुख्य रूप से उपस्थित थे तथा कार्यक्रम के अंत में मतदान हेतु सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई गई।
