मोतीपुर सरपंच के नेतृत्व पूरी टीम कराएगा ग्राम को अवैध कब्जा से मुक्त, लगातार बढ़ रही अवैध कब्जा के कारण भूमाफियों का हौसला बढ़ा है, कल हुई कार्रवाई से पंचायत प्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ा, अब कब्जा हटाने बनाने लगे है कार्ययोजना


बलराम यादव
पाटन। ग्राम पंचायत मोतीपुर में रायपुर तथा जाम गांव मार्ग पर लगातार अवैध कब्जा कर बड़े बड़े मकान और दुकान बनाया जा रहा है। कई दुकान तो सज गई वही कई घरों में लोग रहना भी शुरू कर दिए है। गुरुवार को राजस्व विभाग ने अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू किया। इसके बाद पंचायत में सरपंच सहित उपसरपंच और पंचों का मनोबल बढ़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि जो कब्जा अवैध हटाया गया है वह तो थोड़ी सी है। अभी भी करीब 90 प्रतिशत शासकीय जगह पर कब्जा किए है उसे हटाना शेष है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत के सरपंच मोहन लोधी सहित पंचायत प्रतिनिधि sdm तहसीलदार, पटवारी से मिलकर अवैध कब्जा का चिन्हांकन करेंगे उसके बाद योजना बद्ध तरीके से बारी बारी से अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलाने का काम शुरू करेंगे।
ग्राम पंचायत मोतीपुर द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए, पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे चारागाहों और अन्य सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।  ग्राम पंचायत मोतीपुर सरपंच मोहन लोधी ने बताया कि पंचायत को लगातार अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे ग्रामीणों को असुविधा हो रही थी। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कलेक्टर दुर्ग को जनदर्शन के माध्यम से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत किया गया था, प्रशासन के निर्देशानुसार,अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

यह अभियान चरणबद्ध तरीके से चलेगा पंचायत एवं  उसके  क्षेत्र में आने वाली पूरी एरिया को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और अतिक्रमण-मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह  अभियान सभी ग्रामीणों के मंशानुरूप  की जा रही है ताकि गांव का विकास सुचारू रूप से हो सके।