रायगढ़।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में एक शख्स ने पति-पत्नी का रास्ता रोककर धारदार चाकू से महिला के पति पर वार कर उसे लहुलूहान कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोतरा सिटी कोतवाली थाने में गेजामुड़ा निवासी छलिया चैहान ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 08 मई को वह अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल ढिमरापुर गया हुआ था। जहां से 11 मई को वह पत्नी को लेकर मोटर साइकिल से संजीवनी अस्पताल जा रहा था, इस दौरान जब वे शाम करीब 6 बजे शहर के सुभाष चौक के पास स्थित गुरुद्वारे के पास पहुंचे ही थे कि उसकी पत्नी का पूर्व प्रेमी शिव यादव स्कूटी से आया और मोटर साइकिल के सामने स्कूटी को रोककर उनका रास्ता रोकते हुए उसकी पत्नी से बोला कि कहां घुम रही हो, मुझे बिना बताए शादी कर ली हो कहकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर जेब में रखे चाकू को निकालकर महिला पर वार करने की कोशिश करने लगा।
इस दौरान महिला के पति छलिया चैहान ने जब बीच बचाव किया तो आरोपी शिव यादव ने छलिया चैहान के ही गले व सिर में चाकू मारकर फरार हो गया। जिसके बाद लहुलूहान हालत में सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बहरहाल पीड़ित की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धारा के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

- May 13, 2025
पति के साथ जा रही पत्नी के सामने अचानक आया पूर्व प्रेमी, बोला- बिना बताए शादी की, फिर चाकू से किए वार
- by Ruchi Verma