अंडा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़िया में शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। दुर्ग जिले में 100 %परिणाम हेतु सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर दुर्ग द्वारा शाला के प्राचार्य नीलमणी उजवने को सम्मानित किया गया।शाला के व्याख्याता भवानी सिंह देशमुख शीला चंद्रा डॉ रूपमती साहू दानेश्वरी सिन्हा प्रीतम देवांगन वेदिका साहू डॉ सरोज साहू रीना पिलोदिया हर्षा महलवार प्रीति सलाम समीर भेलवा वीरेंद्र गजपाल टी एन साहू सुनील डडसेना इत्यादि विषय शिक्षकाें के अथक प्रयास एवं मेहनत से इस परिणाम को प्राप्त किया जा सका।शिक्षकों ने लगातार अपनी कक्षा में विद्यार्थियों को अभ्यास करवाया एवं शिक्षण का कार्य उनके स्तर अनुरूप किया गया। कक्षा 12वीं में 63 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इस तरह से 12वीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा। कला संकाय में थानेश्वरी प्रथम मंजू द्वितीय गणित संकाय में गुनीता पुष्पेंद्र प्रथम पूर्णिमा द्वितीय विज्ञान संकाय में वाणी प्रथम एवं झमिता द्वितीय कॉमर्स संकाय में तुषार प्रथम एवं चाहत द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं का परिणाम 89.28 प्रतिशत रहा जिसमें नीतेश्वरी ने प्रथम स्थान 91.33% राकेश द्वितीय 87% मोनिका तृतीया 86.33% प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट परिणाम हेतु श्री अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग एवं जिला प्रशासन ने शाला परिवार को बधाई प्रेषित की है।

- June 10, 2024