स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय अर्जुनी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया

अर्जुनी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम के घोषणा पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष चित्ररेखा साहू, सदस्य गंगाराम यदु सेवानृवित शिक्षक, चिंतामणि साहू व विद्यालय के प्राचार्य खूबचंद सरसिंहा द्वारा उच्च मेधावी छात्र छात्रों को अंकसूची व प्रमाण पत्र मेडल प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा। कक्षा पहली में लावण्या वर्मा प्रथम लवली द्वितीय मानवी वर्मा तृतीय, कक्षा 2 में पायल ध्रुव वेदांश वर्मा प्रथम हिमांशी ध्रुव द्वितीय,आलिमा निर्मलकर तृतीय कक्षा 3 में रोशन कुमार साहू, साक्षी साहू प्रथम सौर्य नेताम द्वितीय व ज्योतिष पाल तृतीय कक्षा 4 में पल्लवी साहू प्रथम प्रिया भारतद्वाज द्वितीय आदिरा साहू तृतीय कक्षा 6 में यश कुमार वर्मा प्रथम दीपांशु कुशवाहा द्वितीय भूमिका वर्मा तृतीय कक्षा 7 में रुचि साहू प्रथम ,आस्था ध्रुव द्वितीय मोहित साहू तृतीय कक्षा 9 में भावना साहू ने प्रथम नीलिमा ध्रुव द्वितीय व चंचल साहू तृतीय स्थान को प्राप्त किया इस प्रकार से इंग्लिश मीडियम आत्मानंद विद्यालय अर्जुनी का प्रतिशत शत प्रतिशत रहा।

छात्रों के सफलता पर प्राचार्य सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक अर्जुनलाल कश्यप, अवधेश वर्मा,राकेश कुमार वर्मा,जसवंत वर्मा,मुकेश वर्मा,अंग्रेजी माध्यम के टी.वनिता,निहारिका मिश्रा,प्रियंका मिर्झा,नूतन सिन्हा,अर्पण तिर्की,मंजुला कुम्भकार,दिलीप नामदेव,दिनेश कुर्रे,नरेंद्र शर्मा,अजय नेपेनियन,वेदपाल,अभिनयक वर्मा,युक्ति चन्द्राकर,निशि मानिकपुरी,आकांक्षा यादव,नेहा ठाकुर,अनुराग जांगड़े,दलजीत कौर,अकांश भारती,आकाशदीप साहू शिक्षक शिक्षिका ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।