निःशुल्क सायकल पाकर खिले 61 बालिकाओं के चहरे, बोले स्कूल जाने में होगी आसानी

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । घर से विद्यालय की अधिक दूरी के कारण होने वाली परेशानियों के चलते बालिकाओं के बीच में पढाई छोड़ने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से संचालित की गई निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 22 मार्च मंगलवार को विकासखंड फरसगांव के संस्था शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भंडार सिवनी में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत सत्र 2020-21 व 2021-22 का जनपद अध्यक्ष शीश कुमारी चनाप, जनपद सदस्य मंजू लता मरकाम, विधायक प्रतिनिध बुधमन दीवान, सरपंच बालसिंह मरकाम, लच्छि राम मरकाम अध्यक्ष एसएमडीसी, फूलचंद बैध सदस्य की उपस्थिति में कुल 61 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शीश कुमारी चनाप ने कहा कि सरकार दूर दराज गांवों से उच्च शिक्षा प्राप्त के लिए आने में बालिकाओं की परेशानी को देखते हुए साइकिल देने की योजना लागू कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया है। बालिका के भविष्य को संवारने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं लागू की है, बालिका शिक्षा के लिए मुक्त शिक्षा के साथ-साथ अन्य योजनाएं शामिल है।

साईकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य नरेंद्र कुमार मेश्राम ने कहा कि शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है। जीवन में सफलता पाने का कोई आसान तरीका नहीं होता, निरंतर मेहनत करने से सफलता ही मिलती है।

इस दौरान मुख्य रूप से जयलाल मरकाम, अमर सिंह चक्रधारी, हरीलाल मरकाम, लक्ष्मण मंडावी संतु राम मरकाम पवन बघेल दिनेश मरकाम, बाल सिंह कोर्राम, सुकलाल जैन, मिलचंद दीवान, सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चे एवं उनके पालक गण मौजूद रहे।