मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग । ग्राम जामगॉव आर, तह. पाटन, जिला-दुर्ग, निवासी स्व. ओमिन यादव, ब्लॉक 42, आईएचएसडीपी कालोनी, भागीरथी सदन, वार्ड नं. 58 उरला जिला दुर्ग, निवासी स्व. आदर्श एस.जीवनकर, वार्ड नबंर 4 ग्राम जेवरा सिरसा जिला दुर्ग, निवासी स्व. राममनोहर साहू, ग्राम बोरीगारका थाना-उतई, जिला दुर्ग निवासी स्व. देवानंद जांगडे, जवाहर नगर भिलाई, जिला-दुर्ग, निवासी स्व. मुकेश गोस्वामी, ग्राम देवरी जिला दुर्ग, निवासी स्व. सूरमनी बाई, ग्राम उफरा पाटन जिला दुर्ग, निवासी स्व. मंजू ठाकुर, पुरैना भिलाई चरोदा जिला दुर्ग, निवासी स्व. उबैद एवं ग्राम पाहंदा, अमलेश्वर जिला दुर्ग, निवासी स्व. सूरज वर्मा की दुर्घटना से मृत्यु हुई थी। जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन के प्रावधानों के अनुरूप मृतक स्व. ओमिन यादव के पिता खेलू आ. मिट्ठू, स्व. आदर्श एस.जीवनकर के पिता सुनील जीवनकर, स्व. राममनोहर साहू की पत्नी खेम बाई साहू, स्व. देवानंद जांगडे की पत्नी मालती जांगडे, स्व. मुकेश गोस्वामी के पिता हरिशंकर भारती, स्व. सूरमनी बाई के पति रोहित साहू, स्व. मंजू ठाकुर के पति रोशन ठाकुर, स्व. उबैद के पिता मो. आ. सुम्मन खान एवं स्व. सूरज वर्मा की माता सुशीला को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि संयुक्त कलेक्टर दुर्ग द्वारा स्वीकृत की गई है।