भिलाईनगर । भिलाई-3 थाना अंतर्गत एक रिटायर्ड टीचर के घर में चोरी हो गयी। परिवार गहरी नींद में सो रहा था। चोर घर में घुसकर आलमारी के लॉकर को तोड़कर 2.57 लाख नगद चोरी कर ले गया। सुबह परिवार उठा तो चोरी होने की जानकारी मिली। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि शीतला पारा वार्ड नबंर 9 भिलाई-3 निवासी रिटायर्ड टीचर नोहर सिंह देवांगन (75 वर्ष) अपनी पत्नी व मुखबधिर लड़के के साथ रहता है। बड़ा लड़का कोरबा में जॉब करता है और सगाई कार्यक्रम में सिमगा गया हुआ था। 27 नवंबर को रात में घर लौटा तो मेनगेट के अंदर की कुंडी खराब होने के कारण दरवाजा में बाहर से ताला लगाकर सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए। सोमवार की सुबह 5 बजे उठे तो सभी कमरे की कुंडी बाहर से कोई बंद कर दिया था। आलमारी खुला हुआ था। लॉकर में रखें 2,57,500 रुपए को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मकान मरम्मत कार्य के लिए रुपए रखे हुए थे। फिलहाल पुलिस अपराध दर्ज कर तहकीकात कर रही है।
