पिता के दशगात्र में गया परिवार, इधर चोरों ने घर में बोला धावा, सोने चांदी के गहने ले उड़े

राकेश सोनकर

कुम्हारी । कुम्हारी के वार्ड क्रमांक 11 कैलाश नगर निवासी सलमा अख्तर उम्र 44 वर्ष के सुने मकान में चोरों ने सोने के गहने सहित कई क़ीमती समानों की चोरी कर ली। थाने में शिकायत के अनुसार कैलाश नगर निवासी सलमा अख्तर 1 नवंबर को अपने बच्चों के साथ अपने पिता के दशगात्र कार्यक्रम को लेकर बिहार गए हुए थे। जहाँ उनकी वापसी 20 नवंबर को कुम्हारी थी। इसी बीच उनके भांजा रजि अहमद ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी का लॉक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था मे है। समान भी बिखरा पड़ा हुआ है। देखने से लग रहा है कि किसी अज्ञात चोरों ने चोरी की नियत से घर मे गुसा होगा और क़ीमती वस्तुओं की चोरी कर ली होगी। जानकारी मिलते ही अल सुबह सलमा अख्तर 20 नवंबर को अपने घर पहुची तो उन्होंने देखा कि अंदर कमरा के अलमारी में रखे कान का 03 जोडी सोने का झुमका, 02 जोड़ी सोने की बाली, सोने का हार, सोने की लाकेट लगा चैन, सोने की मंगल सुत्र, सोने का अंगुठी, बिल के हिसाब से कुल 60,000 रूपये लग-भग का सामान अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, मामला कुम्हारी थाने की होने से पीड़िता द्वारा अज्ञात चोरों पर अपराध पंजीबद्ध किया गया वही कुम्हारी पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।