शादी में गया परिवार,सुने मकान में चोरों का धावा नकदी सहित चांदी के आभूषण पार

भाटापारा:_ पारिवारिक शादी में घर पर ताला लगाकर घर सुना छोड़ना एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया,उनके सुने मकान में पीछे का दरवाजा जलाकर अज्ञात चोर ने प्रवेश कर अलमारी का लाकर तोड़ चांदी के गहने और नकदी रकम को चोरी कर ले गए।प्रार्थी की शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोरों का पता साजी कर रही है।

०उपरोक्त संबंध में विद्युत मंडल के सेवानिवृत अधिकारी टी एन टिकरिहा के सुपुत्र और कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व सदस्य कांग्रेस नेता दीपक टिकरीहा ने बताया कि उनके परिवार में शादी होने के कारण 24 अप्रैल को वे लोग रामदयाल कालोनी स्थित निवास स्थान में ताला लगाकर परिवार सहित शादी में चल दिए।घर सुना होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने उनके घर के पिछले दरवाजे को जलाकर घर में प्रवेश किया और घर में रखी सभी अलमारियों और लाकर को तोड़कर उसमें रखे चांदी के गहने और नकदी रकम को चोरी कर ले गए।

० उनके घर में चोरी होने की जानकारी उनकी पत्नी के 27 तारीख को वापस घर आने पर हुई,जब उसने मेन गेट को खोलकर अंदर गई और घर के कमरे का नजारा और पीछे के टूटे जले दरवाजे को देखने के बाद हुई।पत्नी की सूचना पर प्रार्थी दीपक ने शहर थाना को सूचना दी जहा थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे मातहत पुलिस कर्मियों के साथ घर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास और बगल की कालोनी में लगे सी सी टी वी फुटेज को खंगाल रही है।प्रार्थी की शिकायत पर शहर पुलिस ने धारा 457,380 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर चोरों की पतासाजी कर रही है।