पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम उफरा के किसानों ने आज बाबकुटी तरफ से अपने खेतों तक जाने का रास्ता कब्जा होने से परेशान होकर आज आमरास्ता को ही ब्लॉक कर दिया। किसानों का कहना है कि गॉव के जमीन जिसे पार कर किसान खेतों की तरफ जाते है उसे रायपुर के एक दबंग जमीन दलाल द्वारा कब्जा कर लिया गया है। अब खेती के लिए किसान अपने खेतों तक भी नही जा पा रहे है। बताया जाता है कि जिस जमीन पर कब्जा किया है उस जमीन पर मनरेगा के तहत कार्य भी हुआ था। अब जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट जो पायेगा। फिरहाल ग्रामीण रास्ता रोक हुवे है।।
- November 14, 2021