मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । ग्राम गोरेगांव मे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गोरेगांव की समस्त स्टाफ द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का संचालक कश्यप सर द्वारा किया गया तथा सेक्टर प्रभारी किशोर साहू प्राथमिक स्वास्थ केंद्र साकरा द्वारा कायाकल्प की में जिले में प्रथम ही स्थान स्थान किस प्रकार उपलब्धियां हासिल किया है। इसके बारे में जानकारी दी जिसमें विभिन्न बिंदु जैसे सुव्यवस्थित रखरखाव तथा अस्पताल की आंतरिक एवं बाहरी आवरण की साफ-सफाई तथा अनेक गंभीर बीमारियों बीमारियों से जो बचाओ के साथ-साथ अपनी आसपास की लोगों के साथ स्वास्थ्य सुविधा के बारे में बताया गया ।इसके बाद ग्राम पंचायत अमाली के सरपंच जगन्नाथ कश्यप द्वारा भी स्वास्थ सुविधा पर अस्पताल की समस्त स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा किया ।इसके बाद ग्राम पंचायत संबलपुर की सरपंच दीपक बिसेन ने भी अपनी गांव में स्वास्थ्य सुविधा जो मिल रही है ।उसके बारे में अपना अनुभव साझा किया एवं भविष्य में जब भी स्वास्थ विभाग द्वारा कोई भी सहयोग की आवश्यकता होगी ।उस पर अपना सहमति प्रकट किया ।उसके बाद ग्राम पंचायत गोरेगांव की सरपंच मालती ध्रुव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कायाकल्प मे प्रथम स्थान प्राप्त होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इसी के साथ ग्राम के उपसरपंच धनेश्वरीअटलखाम द्वारा हमारे गांव की नई पहचान एवं दिलाने में लोगों को बहुत-बहुत बधाई प्रधान किया। कार्यक्रम की अंतिम में ग्राम गोरेगांव ,अमाली संबलपुर की तीनों सरपंचो एवं सचिव का प्रतीक चिन्ह के साथ-साथ श्रीफल एवं साल द्वारा सम्मानित किया गया। उसके साथ-साथ वेलनेस सेंटर के अंतर्गत आने वाले समस्त मितानीन गीता हेमने, गीता धुव, पुष्पा कश्यप, चंद्रिका नाग, गायत्री, जमना पटेल ,महेश्वरी कैनाबाई, राजकुमारी ,सुलोचना समस्त मितानीन को साड़ी से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत मे संस्था प्रभारी संगीता देवांगन सीएचओ एवं खेमीन साहू, आरएचओ, कीर्ति आरएचओ द्वारा आभार प्रकट किया गए। उक्त जानकारी विवेक साहू द्वारा दिया गया।
