पंडरिया में धूम धाम से मनाया गया भाई दूज का पर्व, गौरी-गौरा किया विसर्जन, कार्यालयों में रहा अघोषित अवकाश

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भाई दूज का पर्व गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान नगर के बाजार सुबह से सजे हुए थे।फलों व मिठाईयों की दुकानें सुबह से विशेष रूप से लगे हुए थे।इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों महली, कुंडा,दामापुर, कापादह,दुल्लापुर बाजार, कुम्ही, कामठी, पोलामी,कोदवागोड़ान,रुसे-मोहगांव सहित सभी गांवों में भाई दूज के पर्व पर रौनक व उत्साह दिखाई दी।शुभ मुहूर्त के अनुसार लोगों ने सुबह 11 बजे से पूजा अर्चना की।बहनों ने भाई की पूजा अर्चना कर भाई के लंबे उम्र की कामना की।भाई दूज के अवसर पर गुरुवार सुबह से ही सड़कों पर चहल-पहल रही।सार्वजनिक बसें कम चली किन्तु निजी वाहनों के आवागमन के कारण सड़के दिन भर व्यस्त रहीं।

अघोषित अवकाश रहा-भाई दूज के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अवकाश नहीं दिया गया था।जिसके चलते कर्मचारियों व स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।बच्चे गिनती की संख्या में विद्यालय पहुंचे।वहीं कार्यालयों में कर्मचारी ही दिखाई दिए।अवकाश नहीं होने के बाद भी अघोषित रूप से अवकाश रहा।भाईदूज के छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार होने के बाद भी शासन द्वारा अवकाश नहीं दिए जाने से कर्मचारी सहित बड़े वर्ग में नाराजगी भी देखी गई।

गौरी-गौरा का विसर्जन किया गया

बुधवार व गुरुवार को क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में गौरी-गौरा का विसर्जन किया गया।नगर के समीप स्थित ग्राम कुबा खुर्द,चरखुरा, कुंडा,संगीत अनेक गांवों में गौरी-गौरा का पुजा-अर्चना किया गया।जिसके बाद विसर्जित किया गया।गौरी-गौरा के मूर्ति को स्थापना करने की रात्रि को ही बनाया जाता है,जिसके बाद सुबह स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है।तत्पश्चात विसर्जन कर दिया जाता है।आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा गौरा स्थापना व पूजा की जाती है।