मौर्यध्वज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव..। प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी तहसील मुख्यालय बेलरगांव में धूमधाम वं हर्षोल्लास के साथ बुराई पर अच्छाई कि जीत का पर्व दशहरा उत्सव मनाया जाएगा।जिसकी तैयारी जोर-शोर से कि जा रही है। ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा शनिवार को आयोजित होने वाले इस दशहरा उत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
बेलरगांव में दशहरा पर्व करीब एक दशक से मनाते आ रहे हैं। यहां देव दशहरे के रूप मनाया जाता है।पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके दंतेश्वरी मांई के ढांग ढोंली लाते हैं रावण भाठे में उसके बाद ही राम लीला का मंचन शुरू किया जाता है। समिति के पदाधिकारी ग्राम पटेल अमरसिंह पटेल, कैलाश प्रजापति,दऊवालाल देवांगन,लिलबंर साहू, शशिभूषण भारती, अनिल साहू, अशकरण पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बेलरगांव में दशहरा उत्सव का आयोजन आज शनिवार को दशहरा मैदान रावण भाठा में किया जाएगा। इससे पूर्व महावीर टोली एवं श्री राम टोली बीचपारा के दोनों टोलीयों से भगवान राम दरबार कि भव्य झांकी एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो गाजे बाजे तथा आतिशी धमाकों के साथ बेलरगांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए दशहरा उत्सव रावण भाठा मैदान पहुंचेंगे। जहां रात्रि 8 बजे आकर्षक वं मनमोहक आतिशबाजी कि जाएगी । भगवान श्रीराम द्वारा 25 फीट के रावण का दहन किया जाएगा । ग्राम समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जनमानस के सहयोग से इस आयोजन को भव्य बनाने कि तैयारी कि जा रही हैं। और लोगों के मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक रोगंनी रिखी क्षत्रिय कि प्रस्तुति मानस रगमंच पर होनी है।
