पाटन । विकासखंड पाटन के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला केसरा में बस्ता मुक्त शनिवार के दिन कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन बालिकाएं कृष्णा और राधा के रूप में सजी हुई थी। जिनकी पूजन अर्चन करने के पश्चात क्विज कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को कृष्ण जी के जीवन के प्रमुख घटनाओं के बारे में शिक्षक अनकेश्वर प्रसाद महिपाल के द्वारा बताया गया। तत्पश्चात दही लूट का कार्यक्रम हुआ साथ ही साथ विद्यालय में मटका फोड़ का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक नारायण प्रसाद साहू, अनकेश्वर प्रसाद महिपाल, हेमंत कुमार सेन, भूमिका भारद्वाज और महावीर सिन्हा का सहयोग रहा।

- August 20, 2022