समाजकार्य विभाग के क्षेत्रीय कार्य का हुआ समापन

अंडा।नेहरू युवा केंद्र दुर्ग के तत्वाधान में शैलदेवी महाविद्यालय अंडा के छात्र छात्राओं का क्षेत्रीय कार्य का समापन ग्राम कातरों में संपन्न हुआ, इस अवसर पर मुख्यातिथि नितिन शर्मा जिला युवा अधिकारी दुर्ग अध्यक्षता जितेंद्र सोनी सरपंच डोमिन साहू रोजगार सहायक पुष्पलता साहू उपसरपंच आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव बताए कि अनेक जगह जाकर कार्य किए उससे उनको बहुत कुछ नए नए खिखने को मिले जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने कहा कि समाजकार्य ने आगे जाने का बहुत अच्छा अवसर मिलता है और नौकरी की बहुत संभावनाएं है समाजकार्य के विद्यार्थियों के अंदर मानवता की भावना निहित होनी चाहिए सरपंच जितेंद्र सोनी ने कहा कि जिस तहत से एक जहाज का निर्माण होता है और समुद्र के किनारे ज्यादा सुरक्षित रहता है लेकिन उसका मुख्य काम होता है एक देश से दूसरे देश तक लोगों को पहुंचना ठीक उसी प्रकार समाज कार्य के माध्यम से देश और लोगों सेवा कर सकते है जिससे एक बेहतर समाज और देश का निर्माण होगा अंत में समाज कार्य के सहायक प्राध्यापक ढाल सिंह साहू ने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय कार्य में बहुत मेहनत किए जिससे सभी को बहुत कुछ खिखने को मिला इस अवसर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।