जैतखाम पर दिख रहा बाबा गुरुघासी दास की आकृति, ग्रामीण कर रहे पूजा अर्चना, नारियल चढ़ाकर मन्नत भी मांग रहे है ग्रामीण, पाटन ब्लॉक के इस गांव का मामला, देखिए यह वीडियो


पाटन। ग्राम झीट के सतनामी पारा में स्थित रामसेवक खुटेल के घर के सामने स्थित जैतखाम पर आज दोपहर से बाबा गुरुघासी दास जी की आकृति दिखने लगी है। ग्रामीणों के मुताबिक बाबाजी की आकृति अचानक ही जैतखाम के ऊपरी स्थान पर दिखने लगा जहां पर सफेद ध्वजा लगाया गया है । जैतखाम पर बाबा जी की आकृति को देखकर ग्राम झीट के ग्रामीण सहित आसपास के गांव के ग्रामीण भी पहुंचने लगे हैं । यहां पर ग्रामीणों बाबा जी की आरती करते हुए पूजा अर्चना कर नारियल चढ़ाकर मन्नत भी मांग रहे हैं । इसकी खबर मिलते ही जनपद सदस्य अंशु रजक भी मौके पर पहुंचे।  उन्होंने भी बाबा जी की आकृति देख कर पूजा-अर्चना कर बाबा जी का आशीर्वाद लिया।  बाबा जी की आकृति  दिखना कौतूहल  का विषय बना हुआ है।  गौरतलब हो कि इसी प्रकार की घटना 2 साल पहले पाटन ब्लाक की ग्राम गोडपेंड्री में घटी थी । वहां पर स्कूल के सामने स्थित जैतखाम पर सांप की आकृति दिख रही थी। वहा भी दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना करने पहुंचे थे । बहरहाल अभी वर्तमान में ग्रामीण पूजा अर्चना कर ही रहे हैं।

झिट में स्थित इसी जैतखाम्ब पर दिख रहा आकृति