दरबारमोखली के पैरावट मे लगी आग, पिछले साल भी इसी किसान के पैरावट में लगी थी आग, असमाजिक तत्वों द्वारा आगजनी को संभावना जता रही

पाटन ।  विकासखंड  के ग्राम दरबारमोखली मे विगत रात्रि 3 से 4 एकड़ के पैरावट मे आग लगा गया.. बता दे की दरबारमोखली  निवासी दशरथ  धनकर  के बयार मे रखे  लगभग  तीन से चार  एकड़ के पैरावत मे आग  गया . गौरतलब है की दशरथ धनकर के यहां विगत वर्ष भी  आसमाजिको द्वारा पैरावट मे आग लगा दिया गया. वही इस वर्ष  भी  आग लगा दिया गया. ग्रामीणों दवारा आग पर पानी  डालकऱ आग पर नियंत्रण पाया गया. ग्रामीणों द्वारा पाटन  थाना से रात्रिकालीन समय पेट्रोलिंग टीम की माँग किया जा रहा है।