नुक्कड़-नाटक,रस्सा-कस्सी एवं मीनार के माध्यम से छात्रो ने शत् प्रतिशत मतदान के दिए संदेश

बलौदाबाजार।मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग, स्काउट गाइड, एनएसएस एवं शासकीय डी.के.महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय कॉलेज परिसर में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड़-नाटक, रस्सा-कस्सी, मीनार बनाना एवं भाषण के माध्यम से जिले में शत् प्रतिशत मतदान के लिए आमजनों को संदेश दिए। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है।

आप सभी अपने घरो प्रत्येक सदस्यों को मतदान करने के लिए अवश्य बोले भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें जनता के द्वारा ही जनप्रतिनिधियों का चुनाव होता है। जिससे हमारी देश की दशा और दिशा दोनों तय होती है। अतः इस लोकतंत्र के महापर्व में हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी छात्र-छात्राओं को शत् प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, प्राचार्य डी.के. कॉलेज डॉ.ए.आर.सी.जेम्स, अशोक उपाध्याय, श्री बंजारे सहित फिजिकल एकेडमी बलौदाबाजार के छा़त्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।