अंडा। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में चैत्र नवरात्रि पर्व पर मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया जाएगा दोपहर 12 बजे दरबार के लक्ष्मण बाबा एवं पंडित विनय शर्मा जी के द्वारा विधी विधान के साथ पुजा पाठ करके घटस्थापना किया जाएगा तत् पस्चात मंत्र उच्चारण के साथ ज्योति प्रज्वलित किया जाएगा इस अवसर पर दरबार के श्री नंद पंडा जी विनोद साहू जी राजू यादव मनसुखा साहू मनोज पटेल गुलाब साहू बबलू गज्जू रायपुरीहा भोलू खिलेशवर चीन्टू साहू योगेश साहू आदि मौजूद रहेंगे इस दरबार पर हर वर्ष चैत्र नवरात्रि एवं कुंवार दोनों पर्व पर भकतो की मनोकामना पूर्ण हेतू ज्योति प्रज्वलित किया जाता है एवं ज्वारा भी बोया जाता है जोकि विसर्जन के रोज शाम 4 बजे दरबार से निकल कर बजरंग पारा बजार चौक मेनगली शितला पारा होते शीतला तालाब में विसर्जित किया जाता है एवं हर साल दरबार में हनुमान प्रकटोत्सव भी मनाया जाता है इस वर्ष भी 12 अप्रैल शनिवार को शाम 4 बजे झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पुरे गांव में भ्रमण करते हुए महावीर उद्यान पहुंचे गी जहां पर विराजे गदाधारी हनुमान जी के पुजा पाठ किया जाएगा एवं खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा और रात्रि में 10 बजे से छतिसगढ़के मशहूर सांस्कृतिक कार्यक्रम राग अनुराग हेमलाल कौशल कृत का कार्यक्रम होगा यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंन्द्र कांत कोसरे जी एवं कुंज लाल साहू ने दी।