केशव साहू
डोंगरगांव 30 सितंबर बारिश में भारत की सड़क व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ तो इस मामले में देश में नंबर वन पर आता है या यह कहें कि कका की सरकार सिर्फ गोबर तक ही सीमित होकर रह गई है बात करते हैं डोंगरगांव की जहां की सड़के हल्की बारिश से लबालब हो जाती है डोंगरगांव का मुख्य मार्ग जो राजनांदगांव और चंद्रपुर को जोड़ते हैं रोजाना लगभग दो हजार हल्के भारी वाहन गुजरते हैं ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि सड़क की हालत कब सुधरेगी क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है मुख्य मार्ग पर जाम पानी के निकासी के लिए फिलहाल नगर पंचायत के पास कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं आता पूरी बारिश निकल जाने के बाद भी किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं जाता
