कपसदा हत्याकांड पर भाजपाइयों ने जताई चिंता, लचर कानून व्यवस्था पर सरकार कोसा, घटना स्थल जाकर जताई संवेदना

कुम्हारी। : कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कपसदा (अकोला) मोड़ रोड पर चार लोगों की निर्मम हत्या की गई है, जिसकी जानकारी मिलते ही संगठन भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू जी, भारत सरकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य श्री अवधेश चौहान जी, जिला संयोजक मांझी प्रकोष्ठ श्री राजू निषाद, मंडल महामंत्री श्री गोल्डी गोस्वामी, युवा मोर्चा जिला स्वाध्याय मंडल संयोजक आशीष शुक्ला, शुभम् पांडेय, मोहित पटेल, गोलू सिंह ने मौके पर जाकर अपनी संवेदना प्रकट की व माननीय मुख्यमंत्री जी की विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुम्हारी थाना में इस प्रकार की घटना प्रदेश कानून की लचर व्यवस्था को प्रकट करता है, पाटन विधानसभा सहित दुर्ग जिले में लगातार इस प्रकार की अप्रिय घटना लगातार घटित हो रही है, चाहे वह खुड़मुड़ा(पाटन) में 4 लोगों की हत्या की घटना हो, या बठैना(पाटन)में 2 लोगों की हत्या कर स्वयं के द्वारा आत्महत्या हो या झीठ (पाटन) में भी एक व्यक्ति की हत्या एवं अभी हाल में ही कापसी (पाटन) में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या की गई हो, लगातार जिले में इस प्रकार की घटना घट रही है, प्रदेश की तो बात ही अलग है,पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा सी गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय गृहमंत्री जी अपने कार्य क्षेत्र में इन 4 सालो में पूरी तरह से विफल हुए हैं।
संगठन भिलाई जिला भाजपा इन प्रकार की घटनाओं पर खेद प्रकट करती है, व प्रदेश सरकारों को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हिदायत देती है।