जंगल में 3 जगहों पर लगी आग वन विभाग की टीम ने बुझाई

रिपोर्टर- चंद्रभान यादव

जशपुर । वनकोम्बो से सलियाटोली मार्ग पर टुकुपानी के जंगल में भीषण आग लगी है। बगीचा वन परिक्षेत्र अहिनबाड़ा के बांस जंगल में आग की लपटे फैल गई। वहीं जशपुर वन परिक्षेत्र के लोदाम के कोनवीरा जंगल में यह आग लगातार फैलती जा रही है। जिसे वन विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद काबू कर सका। इससे वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है। इसी के साथ जंगली पेड़ों व वनस्पतियों को भी काफी क्षति पहुंच रही है। साथ ही हवा में फैल रहे धुएं के कारण पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। इस बार जंगलों में लगी आग लगातार फैल रही है। इसका मुख्य कारण ठंड के मौसम में बारिश कम होने से जंगल शुष्क होना है।