डोंगरगढ़- नगर पालिका CMO की मनमानी तथा तानाशाही रवैया पूर्वक कार्य प्रणाली को लेकर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय राज के नेतृत्व में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका का घेराव करते हुए शांति पूर्वक एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।। इस धरना प्रदर्शन में के पालिका C.M.O चंद्रकांत शर्मा पर स्थानीय श्रमिकों को कार्य से पृथक करने भिलाई से श्रमिकों को डोंगरगढ़ में प्रतिस्थापन देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न करने की बात को लेकर यह धरना प्रदर्शन मुख्य रूप से किया जा रहा था। कर्मचारियों के पीएफ राशि में भी हेर-फेर की बातें सामने आ रही है पूर्व में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सीएमओ द्वारा खानापूर्ति करते हुए गरीब व्यापारियों के झुग्गी नुमा दुकानों पर बिना किसी पूर्व सूचना के शासकीय नियम विरुद्ध कार्यवाही की गई थी जिसे लेकर विवाद शुरू से गरमाता रहा है 4 से 5 घंटे विधायक हर्षिता बघेल समेत पुरी ब्लॉक कांग्रेस पार्टी धरने पर बैठी रही सीएमओ द्वारा संतोषप्रद जवाब न मिलने के कारण आंदोलन उग्र होने की संभावनाओं को देखते हुए डोंगरगढ़ S.D M के आदेश पर विधायक हर्षिता बघेल सहित कांग्रेस के 30 से 35 कार्यकर्ताओं को अस्थाई रूप से गिरफ्तार करके P.W.D के रेस्ट हाउस में 2 घंटे बैठ के रखा गया प्रशासनिक मान-मनौबल एवं विभागीय उचित कार्यवाही के आश्वासन के बाद ही मामला शांत हो पाया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय राज ने 13 सूत्रीय मांगों को नहीं माने जाने पर बहुत ही जल्द उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है जिसका जिम्मेवार पालिका प्रशासन खुद होगा ।

- August 7, 2024
सी एम ओ की कार्यप्रणाली ऐसा हैं कि विधायक को धरने पर बैठना पड़ा, उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ
- by Balram Yadu