
पाटन। मोदी सरकार में बढ़ते गैस के दाम के विरोध में आज पाटन विधान सभा के ग्राम झीट में ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन तथा जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष रामबाई गजानंद सिन्हा के नेतृत्व में खाली सिलेंडर को चौक चौराहे पर रख कर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शव यात्रा निकाल कर केन्द्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ नारेबाजी किया गया । जनता को जागरूक किया गया कि किस तरह केंद्र की मोदी सरकार जनता को गुमराह कर रही है और दिन प्रति दिन पेट्रोल, डीजल और गैस सहित दैनिक उपयोग की चीजो का दाम में बढ़ोतरी होती जा रहा है !
जनपद सदस्य तुलसी अंशु रजक ने बताया कि गैस के दाम बढ़ते ही मुझे प्रधानमंत्री का वो भाषण याद आ गया जो उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में उन्होंने दिया था प्रधानमंत्री ने कहा था कि छुट्टा जानवरों की समस्या का हल सरकार करेगी , उनके गोबर का सही इस्तेमाल होगा तो इस समस्या से निजात मिलेगी गोबर से उपले पाथिये और उसे जलाइये । सिलिंडर को सब्सिडी की तरह त्याग दीजिए । गोबर फ़्री में मिल रहा है पूरे प्रदेश में । बस उपले पाथना सीख लीजिए नोट : उपले बोले तो गोबर के कंडे मोदी सरकार पूंजीपतियों एवम उद्योगपतियों की सरकार है एक तरफ वो अमीर को और अमीर बनाए जा रहे है एवं गरीब को और गरीब बनाने का कार्य कर ही है,वहीं दूसरी तरफ़ देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक कर आम जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है,यह वही भाजपा है जो
सत्ता में आने से महँगाई का रोना रोती नजर आती थी लेकिन पिछले 8 वर्षों से सत्ता में आने के बाद महंगाई दोगुनी,तिगुने रफ्तार बढ़ती जा रही है,लेकिन ना तो सरकार इसे रोकने के लिए कोई कदम उठा रही और ना ही इसे समस्या मानने के लिए तैयार है।उल्टा रोजमर्रा की ज़रूरी चीजों के दाम के बेतहाशा वृद्धि कर रही है,सरकार की इन्हीं विफलताओ को आम लोगो तक पहुचाने और इस विज्ञापन जीवी सरकार का असली चेहरा सामने लाने हम सब युवा कांग्रेस के साथी सड़क पर आकर इसका विरोध प्रदर्शन करते हैं..!


इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित जनपद अध्यक्ष श्री मति रामबाई गजानंद सिन्हा ,जनपद सदस्य तुलसी अंशु रजक , सेक्टर प्रभारी राजेश्वर सिन्हा , अलख सिन्हा , जनक पाल पवन ठाकुर, पिला लाल साहू, हीरालाल साहू, जित्तु पटेल , सुरेश पटेल,देवेंद्र सिन्हा, सन्नी सिंगौर,नोमेश ठाकुर, विजय चंदेल , इब्राहिम खान , इक़बाल खान एवं सैकड़ों ग्रामीण कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
