अटैच शिक्षक के भरोसे 43 छात्रों का भविष्य”BEO ने नहीं उठाया फोन, शिक्षा विभाग से त्रस्त ग्रामीण अब करेंगे ये काम….

गुलाब यादव

जशपुर । सरकार हॉस्पिटल और शिक्षा को लेकर बड़ी बड़ी डींगे तो हाँक रही है लेकिन जमीनी स्तर पर शिक्षा विभाग की पोल खुलकर सामने आ रही है जहाँ एक अटैच शिक्षक स्कूल चला रहे तो कहीं शिक्षक बच्चों से खाना बनाने का दबाव बना रहे हैं ।बगीचा विकासखंड के ग्राम रनपुर में एक शिक्षक के भरोसे रनपुर का माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहा है स्कूल में 43 बच्चे अध्यन कर रहे हैं ! बीते एक साल से यहाँ के बच्चे खुद से पढ़ाई कर रहे हैं ! एक शिक्षक होने के कारण यहाँ की शिक्षा व्यवस्था पिछले साल भर से धरासाई हो गई है यहाँ के पदस्थ शिक्षक रिटायर हो जाने के बाद यहाँ किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है कक्षा 6 वीं से लेकर आठवीं तक कुल 43 बच्चे पढाई कर रहे हैं ।इस मामले में जब हमने बगीचा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया वहीँ जनप्रतिनिधियों ने भी बताया की बीइओ साहब द्वारा कभी भी फोन नहीं उठाया जाता है जब किसी कारण से फोन लगाया जाता है तो फोन काट कर स्विच ऑफ़ कर दिया जाता है ।बीइओ द्वारा कभी भी स्कूलों का निरिक्षण नहीं किया जाता है बच्चों को मध्यान भोजन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे लापरवाह शिक्षा विभाग के खिलाफ अब जनाक्रोश भी है बताया जा रहा है की इस स्कूल में एक शिक्षक की पोस्टिंग महीने भर पहले की गई है लेकिन अभी तक वह शिक्षक स्कूल में ज्वाइन नहीं किया है बताया जा रहा है शिक्षक ओड़गी ब्लॉक क्षेत्र का है जिसका ट्रांसफर रनपुर किया गया है बच्चे लावारिस हालत में अपने से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं आज संकुल में किसी ट्रेनिंग के चलते शिक्षक के नहीं पढ़ाने से यह स्कूल अब शिक्षक विहीन होने में समय नहीं लगेगा ।