बालगृह में आयोजित की गई उल्लास प्रतियोगिता, बच्चो ने दिखाई प्रतिभा, पुरस्कृत किए गए

मुंगेली छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति, संचालनालय महिला एवम बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा विश्व बाल अधिकार सप्ताह 14 नवंबर से 20 नवंबर के शुभावसर पर प्रत्येक देखरेख संस्थाओं में उल्लास कार्यकम 17 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक आयोजित कराने का निर्देश दिया गया था । जिसके परिपालन में महिला बाल विकास विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश सिंह के मार्गदर्शन और जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजुबाला शुक्ला व बाल संरक्षण अधिकारी (संस्थागत देखरेख) कपिल यादव के नेतृत्व में वृद्धाश्रम परिसर रामगढ़ में उल्लास कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे बालकों के साथ साथ वृद्धाश्रम के वृद्धजन भी कार्यक्रम का आनंद लिए ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बालकों के सर्वोत्तम हित को देखते हुए बच्चो के मन में नवीन उत्साह संचार करने और सकारात्मक वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से विश्व बाल अधिकार सप्ताह उल्लास कार्यक्रम मनाया गया । इस दौरान एकल गायन, सामूहिक गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, कबड्डी, दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, निबंध, भाषण, पेंटिंग आदि गतिविधियों से जुड़ी प्रतियोगिता रखा गया ।। इस कार्यक्रम में भाग लेकर सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे । कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को शील्ड, मुमेंटो, प्रशस्ति पत्र, कापी पेन, दफ्ती, पेंटिंग सामग्री, कंपास बाक्स, प्रदान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मूक बाधिर विद्यालय संचालिका ममता मिश्रा, विशिष्ट अतिथि माननीय न्यायालय बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मारूत सिंह परिहार, सदस्य बृजेश उपाध्याय, सलिल पाण्डेय, लक्ष्मी साहू, मंदाकिनी चौबे रहे ।। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक राजाराम यादव द्वारा किया गया ।। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड के विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी हिरेंद्र जांगड़े, योगेश शर्मा, जिला बाल संरक्षण ईकाई के बाल संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत छवि साहू, लेखापाल दिलीप कश्यप, काउंसलर वासुदेव अयंगर, सामाजिक कार्यकर्ता अजय कंवर, आउटरीच वर्कर शनि पोर्ट, छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम व नशामुक्ति केंद्र के संचालक कमल यादव, वृद्धाश्रम से प्रबंधक तेजराम ध्रुव, भूपेंद्र मरावी, कुंजल यादव, दुर्गा साहू, नंदनी ध्रुव, बाल गृह से अधीक्षक राजाराम यादव, हाउस फादर रविशंकर साहू, अमित साहू, अशोक साहू, संजय निषाद, नशामुक्ति केंद्र से संतोष साहू, रूपेन्द्र यादव, अमित यादव, चित्रलेखा साहू, सुलेखा ध्रुव, सहित बाल गृह के बच्चे और वृद्धाश्रम के वृद्धजन उपस्थित रहे ।