पुलिस को देख भागे जुआड़ी, तीन जुआड़ी दबोचे गए, मुरुम तालाब के पास चल रहा था 52 पत्ती का खेल

भिलाई। सुपेला पुलिस को मूखबीर सूचना मिला की मुरूम खदान तालाब के पास सुपेला मे कुछ लोग तास के 52 पत्तो से रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। मौके पर पहुचकर रेड किया कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भाग गये, आरोपी नसीमुद्वीन ,मोहम्मद नईम, शोहेल अहमद को जुआ खेलते पाये व पकडे आरोपी नसीमुद्वीन के फड से 150 रूपये एवं पास से 50 रूपये, मोहम्मद नईम के फड से 230 रू एवं पास से 70 रू , शोहेल अहमद के फड से 320 व पास से 80 रू, कुल जुमला रकम 900 रू एवं तास के 52 पत्ते वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो का कृत्य धारा सदर 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को गिरप्तार कर अपराध जमानतीय प्रवृति का होने से मौके पर जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।