पाटन। पाटन ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में इन दोनों केबल तार चोर सक्रिय है। किसानों के खेतों पर लगे मोटर पंप कनेक्शन के केवल तार को काटकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं। वही शासकीय योजनाओं के तहत लगे सौर पैनल का भी तार को चोरी कर रहे हैं । चोरी की सूचना संबंधित थानों में दिए जा रहे हैं लेकिन अभी तक पुलिस चोरों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त नहीं की है। हालांकि पुलिस की टीम लगातार निगरानी कर चोर को पकड़ने में लगी हुई है लेकिन अभी तक सिर्फ असफलता ही हाथ लगी है । अज्ञात चोर रात को मोटर पंप से लगे केवल तार सौर पैनल के तार को ही चोरी कर रहे हैं।

इन गांवों में सौर पैनल का तार चोरी
ज्यादातर चोरी की घटना शासकीय स्थान पर हो रही है। जानकारी के मुताबिक आज से करीब दो माह पहले ग्राम तरीघाट में किसानों के लिए लगाए गए सौर ऊर्जा सिंचाई योजना के तहत सौर पैनल लगाए गए थे। जिसके सौर पैनल के तार को ही चोरी करके ले गए हैं। तब से लेकर अब तक वह शुरू नहीं हुआ है । सरपंच अशोक साहू ने इसकी सूचना पाटन थाने को दी है लेकिन अशोक साहू का कहना है कि अभी तक चोरी की अपराध दर्ज नहीं हो पाई है । इसी तरह से पूर्व में ग्राम केसरा, चूलगहन , बोरेंडा ,में किसानों के खेतों तक नदी का पानी को लिफ्ट कर कर पहुंचने के लिए सौर सिंचाई योजना के तहत पूरा सौर पैनल लगाई गई थी। इसमें भी बड़ी संख्या में सौर पैनल लगाए गए थे वहां का भी केवल तार को चोरी कर ले गए हैं। हालांकि क्रेडा विभाग के द्वारा वहां पर फिर से कनेक्शन देकर व्यवस्था बहाल किए जाने की खबर है। इसके अलावा ग्राम दैमार्त एवं आसोगा में चारागाह, गौठान पर लगे सौर पैनल के तार को भी चोरी कर ले गए हैं। आसोगा के सरपंच ने रानी तराई थाना तथा दैमार के ग्राम पंचायत के सचिव ने पाटन थाने में चोरी की सूचना दर्ज कराई है । वही ग्राम आसोगा के पूर्व सरपंच अजय तिवारी के खेत में लगे बोर पंप के केवल को भी चोरी कर लिया गया है। इसके अलावा आसोगा के ही रहने वाले पूर्व जनपद सदस्य शीत करण महिलवार के भी खेत में लगे बोर के केवल वायर को चोरी कर लिया गया है। जिसकी भी सूचना रानी तराई थाने में दर्ज कराई गई है।
