नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार आधी रात से एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। बीते 16 दिन में कुल 10 रुपये प्रति लीटर या 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि की जा चुकी है। पेट्रोल की सर्वाधिक कीमत महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर है।