आम जनता को धुएं से मुक्ति के नाम पर फिर पड़ी मार, रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

दिल्ली । महंगाई से त्रस्त लोगों को बुधवार को एक और झटका लगा। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए। दिल्ली में अब यह 1003 रुपए से बढ़ कर 1053 रुपए का हो गया है। पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत भी 18 रुपए बढ़ा दी गई। हालांकि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 8.50 रुपए घटाई गई है। एक जुलाई को भी कॉमर्शियल सिलेंडर 198 रुपए सस्ता सि हुआ था। दिल्ली में 19 किलो के एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब क 2,012 रुपए हो गई है।

सरकार उज्ज्वला योजना के पात्र सिर्फ 9 करोड़ लाभार्थियों को ही एलपीजी सब्सिडी दे रही है। बाकी 21 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन धारक बाजार दर पर सिलेंडर खरीद रहे हैं।

उन्हें जून, 2020 के बाद से सब्सिडी नहीं दी जा रही है। उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी मिल रही है। यह सुविधा साल में 12 सिलेंडर तक सीमित है।

स्थान पहले दाम अब दाम

रायपुर 1074 1003

दिल्ली 1002.5 1006.5

मुंबई 1008.5 1031

जयपुर 1124 1053

भोपाल 1052.5 1056.5

इंदौर 1058.5 1081