पाली में पौनी पंसारी व सब्जी-मंडी के साथ चौपाटी की मिली सौगात

(कोरबा)/ पाली । नगर पंचायत पाली में नवनिर्मित पौनी पंसारी व्यवसायिक परिसर का आज विधिवत लोकार्पण किया गया। इस स्थल पर चौपाटी को भी व्यवस्थित किया जा रहा है।नगर पंचायत में बीईओ कार्यालय के सामने पौनी पसारी परिसर बनाया गया है। आज इसका उद्घाटन गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ,श्रम कल्याण आयोग सदस्य नवीन सिंह ठाकुर, कांग्रेस जिला महामंत्री दीपक सोनकर, कांग्रेस जिला सचिव अनिल सिंह परिहार, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंदा, नपं उपाध्यक्ष विनय सोनकर आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथियों ने पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़ा और फीता काटकर लोकार्पण करते हुए सब्जी विक्रय की औपचारिकता निभाई। नगर में यत्र तत्र या फेरी लगाकर सब्जी की दुकान का संचालन करने वाले सभी सब्जी व्यापारियों को एक ही स्थान पर व्यवसाय करने के लिए स्थान मुहैया कराया गया है ।इसके अलावा इस स्थान पर चौपाटी भी व्यवस्थित किया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार के फास्ट फूड चाऊमीन ,बर्गर, मोमोज, चाट, गुपचुप, पकौड़ी, स्नेक ,मंचूरियन, इडली, डोसा आदि तमाम प्रकार की फास्ट फूड की दुकान लगेंगी। इसी स्थान पर 15 नवंबर से मिनी मेला क्राफ्ट ग्राम उद्योग की मीना बाजार लगाया जाएगा। जिसमें झूले आदि भी होंगे।आज लोकार्पण कार्यक्रम में सत्य नारायण श्रीवास, पार्षद पिंटू अग्रवाल, सावित्री श्रीवास, मंजू जायसवाल, पवन ध्रुव, रोहित प्रजापति,रामकली मरावी, सुनील जायसवाल,आदि नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी रितेश शुक्ला,, रिंकू, प्रदीप पटेल, इंजीनियर,रामनाथ यादव, दीपक शुक्ला आदि अन्य उपस्थित रहे। *हटरी बनेगा सब्जी मंडी* नगर पंचायत पाली में पाली एवं आसपास के क्षेत्रों से सब्जी नियमित रूप से विक्रय के लिए प्रतिदिन पहुंचता है ,जबकि रतनपुर ,बिलासपुर आदि क्षेत्रों से भी बड़ी मात्रा में सब्जी की आवक होती है। इसे मद्देनजर रख नगर पंचायत पाली थोक सब्जी मंडी संचालन हेतु प्रयास कर रहा है। जिसके लिए आवश्यक व्यवस्था एवं सहयोग पाली नगरी प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। नवनिर्मित पौनी पंसारी में चबूतरा निर्मित हो गया है तथा पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थल है ।यहाँ पहुंच मार्ग सुगम होने से उक्त स्थल पर सब्जी मंडी का संचालन आसान होगा तथा सब्जी व्यापारियों सहित अन्य व्यापारियों के लिए भी लाभप्रद होगा। वर्तमान में साप्ताहिक बाजार गुरुवार को संचालित होता है जहां प्रतिदिन की तुलना में सब्जियां कम दाम पर मिलती है और आसपास के लोग सैकड़ों की संख्या में सब्जी की खरीदारी करते हैं। अन्य दिनों में भी सब्जियां की दुकान लगती है लेकिन वह इधर-उधर और अव्यवस्थित होने से ग्राहकों को भटकना पड़ता है। नियमित रूप से थोक सब्जी मंडी आरंभ होने के बाद प्रतिदिन एक स्थान पर ही सस्ती कीमत पर ताजी सब्जियां प्राप्त हो सकेंगी, वही सब्जी व्यापारियों के लिए भी स्थायी व्यवस्था हो जाएगी ।नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंदा ने कहा कि करोना काल के दौरान व्यापारियों को आश्वस्त किया था कि उनके व्यापार को उठाने के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए ठोस प्रयास किया जाएगा। इसी कड़ी में यह एक कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इसका लाभ पाली ही नहीं वरन आसपास के सभी लोगों को भी होगा।