भाजपा शासन का सुशासन त्यौहार असल में शिकायत तिहार साबित हो रहा है – गौतम शर्मा

पंडरिया। जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के पूर्व प्रवक्ता गौतम शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा के विष्णु देव सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन त्यौहार असल में शिकायत का त्यौहार के रूप में उभर कर सामने आया है।लोगों का असंतोष इस सरकार के विरुद्ध सामने आया है। बेरोजगार युवक सीधे तौर पर प्रदेश के वित्त मंत्री को हटाने के लिए गुहार लगा रहे हैं और भाजपा सरकार स्वयं में अपनी पीठ थपथपा रही है। सुशासन का राग अलाप रही है।

वहीं लोगों को सुशासन के इंतजार में कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए चक्कर काट रहे हैं। प्रदेश में आए दिन लूट, हत्या,एवं मासूम बच्चियों से बलात्कार हो रहा है।इस प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है । यह किस प्रकार का सुशासन तिहार है।सुशासन ना हो के कुशासन हो गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को पता है,कि भाजपा शासन में कभी सुशासन हो ही नहीं सकता, ना ही समस्या का निराकरण हो सकता है। इसलिए ग्रामीण इस त्यौहार का मजा भी ले रहे हैं और मनचाही शादी करवाने, बाइक दिलाने जैसे मांग कर शासन- प्रशासन को आंख दिखा रहे हैं।