राज्यपाल ने विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र सेे सम्मानित किया

25 मई 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी में प्रतिभा की कोई कमी नही है। यहाँ के युवा डॉक्टर, इंजीनियर, कलाकार, वैज्ञानिक और लीडर बन सकते है। बस उन्हें सही गाइडेंस और सही मंच मिलना चाहिए और एडु फेस्ट के माध्यम से वह मंच आज आपके सामने है। राज्यपाल श्री डेका आज भिलाई में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैरियर काउंसलिंग सेमीनार को मुख्य अतिथि की आसन्दी से सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने माता सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने कहा कि भिलाई को हम शिक्षा की धानी कहते है। यहाँ का माहौल संस्था और स्कॉलरशिप की परंपरा इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में देश का भविष्य बन सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज आप सब एक ऐसे मोड़ पर खड़े है, जहाँ से आपका भविष्य तय होता है।
राज्यपाल ने कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी का समय केवल परीक्षा पास करने का नही, बल्कि अपने सपनों को दिशा देने का होता है। माई एडु फेस्ट सिर्फ एक एकेडमिक मेला नही है। यह एक अवसर है, अपने अंदर छिपे हुनर को पहचानने का अलग-अलग कैरियर  विकल्पों को समझने का और यह जानने का कि पढ़ाई का उद्देश्य सिर्फ नंबर लाना नही है, बल्कि एक अच्छा नागरिक और संवेदनशील इंसान बनना है। यहाँ देश भर की यूनिवर्सिटीज की जानकारी, एक्सपर्ट की राय और प्रेरक वक्ता की प्रेरणादायक बाते आपको एक नई सोच, एक नई ऊर्जा और एक नया आत्म विश्वास देगी। राज्यपाल ने कहा कि आप डरिये मत, पूछिये, समझिए और फिर अपने मन की सुनिए। उन्होंने कहा कि छात्र की अपनी विशेषता होती है और अगर मेहनत व ईमानदारी के साथ रास्ता चुना जाय तो सफलता जरूर मिलती है। राज्यपाल ने अभिभावकों से भी कहा कि आप भी अपने बच्चों के सपनों को समझे और यह जानने की कोशिश करे कि कौन सा कैरियर आपके बच्चे के लिए सबसे उपयुक्त है। राज्यपाल ने कहा कि आज की शिक्षा केवल डिग्री नही, दिशा भी देती है, उस दिशा में अभिभावक का साथ बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आप सभी बड़े सपने देखिए, और उन्हें पूरा करने के लिए पूरी लगन और निष्ठा से जुट जाइये, आपका भविष्य आपके हाथ में है। राज्यपाल श्री डेका ने इस उपयोगी पहल के लिए माई एडु फेस्ट के आयोजकों को बधाई दी और फेस्ट की सफलता की कामना किया। राज्यपाल ने आयोजकों की ओर से विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेंद्र यादव, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, माई एडु फेस्ट के आयोजक श्री वेदांतु और चौहान ग्रुप के पदाधिकारी, शिक्षाविद श्री आई.पी. मिश्रा एवं नगर के गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे ।