नगरी/सिहावा,बेलरगांव।ग्राम छिपली (उपगढ़ नगरी) में दिनांकको आदिवासी हल्बा समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, सामाजिक एकता एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। यह भवन समाज की सांस्कृतिक पहचान, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
इस भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ शासन की उस जनकल्याणकारी सोच का परिणाम है, जिसकी परिकल्पना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। उनकी पहल पर प्रदेश में सभी समाजों को उनकी सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन के लिए सामुदायिक भवन की सौगात देने की दिशा में ठोस कार्य हुआ। इसी कड़ी में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छिपली में आदिवासी हल्बा समाज उपगढ़ नगरी के लिए ₹25 लाख की लागत से इस सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया।

मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम द्वारा इस भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यह भवन समाज की एकजुटता, स्वाभिमान और परंपराओं का प्रतीक है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की समाज-केन्द्रित सोच का स्मरण करते हुए कहा कि यह भवन उसी विचारधारा का मूर्त रूप है, जिससे समाज को सशक्त, संगठित और शिक्षित बनाने की दिशा में सार्थक पहल होगी। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि वे इस भवन का उपयोग समाज की रचनात्मक गतिविधियों, शिक्षण, प्रशिक्षण और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ह्रदय नाग, अध्यक्ष – हल्बा समाज उपगढ़ नगरी ने की।
विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित रहे:
लक्ष्मी ध्रुव (पूर्व विधायक, सिहावा), एल.एल. ध्रुव (पूर्व सदस्य, कांग्रेस कमेटी), भानेद्र ठाकुर (अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी), भूषण साहू (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी), सचिन भंसाली (विधायक प्रतिनिधि), ह्र्दयलाल साहू (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत नगरी), लिकेश्वरी पोटाई (सरपंच, छिपली), संतराम नेताम (पूर्व सरपंच, छिपली), अर्जुन नेताम (अध्यक्ष, हल्बा समाज नगरी), उमेश देव (सर्व आदिवासी समाज, तहसील नगरी), मोहन पुजारी (अध्यक्ष, हल्बा समाज संभाग सिहावा), रैना लाल देव (अध्यक्ष, हल्बा समाज गढ़ सिहावा नगरी), के.आर. बोराघरिया (पूर्व अध्यक्ष, हल्बा समाज गढ़ सिहावा नगरी), देवेश सूर्यवंशी (अध्यक्ष, कर्म प्रकोष्ठ 18 गढ़), प्रयागचन्द बिसेन (अध्यक्ष, हल्बा समाज उपगढ़ सिहावा नगरी), ध्रुवकुमार कस्यप (अध्यक्ष, हल्बा समाज उपगढ़ सिहावा नगरी), नेमीचंद देव (अध्यक्ष, हल्बा समाज कर्म प्रकोष्ठ 18 गढ़ नगरी), दुलेश्वर गौर (केन्द्रीय सदस्य, सिहावा नगरी)।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं, युवाओं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वक्ताओं ने इस सामुदायिक भवन को समाज के आत्मसम्मान, संगठन और सांस्कृतिक उन्नयन का प्रतीक बताते हुए इसके प्रभावी उपयोग पर बल दिया।
पूरे कार्यक्रम का संचालन अनुशासित एवं गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। आयोजन की समस्त व्यवस्था आदिवासी हल्बा समाज, उपगढ़ – नगरी, जिला – धमतरी (छ.ग.) द्वारा की गई।