दुर्गग्रामीण । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन की पूरी तैयारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण द्वारा कर ली गई है। अजय कुमार साहू बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्ग ग्रामीण ने बताया कि कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए 2 दिवसों में 2 ग्राम पंचायतो में 51 जोड़ो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । आयोजन की शुरुआत ग्राम कातरो में दिनांक 12 मार्च 2022 को कुल 29 जोड़ो तथा 14 मार्च को ग्राम कुथरेल में 22 जोड़ो का विवाह गायत्री मंत्रोचारण के साथ पूरे विधि विधान से किया जावेगा ।इस विवाह में गरीब कन्या जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक व वर की उम्र 21 वर्ष से अधिक होने व कन्या का परिवार मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना का हितग्राही होने पर इस योजना के तहत निःशुल्क विवाह कराया जाता है । विवाह के दौरान गृहस्थी के लिए आवश्यक सामग्री व नगद/चेक की राशि भी प्रदान की जाती है । परियोजना अधिकारी , सोनल सोनी , देवकी साहू , प्रमिला वर्मा , शशि रैदास ,कंचन , ममता , रेखा ,इंदु मिश्रा पर्यवेक्षक और संबंधित ग्राम के सरपंचों आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है इन सभी के द्वारा ग्रामीणजनों को नव वर – वधु को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु उपस्थित होने के लिए निवेदन किया गया है।