दिवाली के पहले बच्चो के चेहरे पर झलकी खुशियां, ग्राम स्व सहायता समूह के प्रयास से स्कूल बैग के साथ पेन, शीश स्टेशनरी सहित मिठाई का वितरण किया, पाटन ब्लॉक के ग्राम छाटा में अनुकरणीय पहल

पाटन। दिवाली सभी वर्ग के लिए खुशियां लेकर आता है। इस दिवाली ग्राम छाटा के प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दुगना खुशियां लेकर आई है। यहा पर ग्राम स्व सहायता समूह ग्राम छाटा द्वारा इस दिवाली प्राथमिक शाला छाटा में पढ़ने वाले 64 बच्चो के लिए उपहार लेकर आए है। बच्चो को स्कूल बैग के साथ साथ शिक्षण सामग्री और स्टेशनरी का वितरण किया गया। स्कूल बैग शिक्षण सामग्री पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। बता दे की ग्राम छाटा में कुछ युवाओं ने मिलकर ग्राम स्व सहायता समूह बनाया है। जिसमे अब बहुत से लोग जुड़ रहे है। गांव में हो या गांव से बाहर रहकर काम काज करते हो ये सभी एक ग्रुप बनाकर प्रत्येक माह एक सौ रुपए जमा करते है। उन पैसों का ग्राम के जरूरतमंदों को मदद करने के अलावा बच्चो के लिए भी सामग्री दी जा रही है। इस तरह से आगे भी मदद का यह क्रम जारी रहेगा। पूर्व में स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए थाली वा गिलास का सेट भी वितरण किया गया है। इस अवसर पर ग्राम स्व सहायता समूह के लालजी साहू, बलराम यादव , किशन हिरवानी, पीलालाल चेलक, प्रधानपाठक बिरेंद्र वर्मा, गोपी साहू, राजू वर्मा, किशोर साहू, हिरेंद्र वर्मा, लेखराम साहने, सुरेश यादव, रामकृष्ण वर्मा, शिवा साहू, जय निषाद सहित अन्य मौजूद थे।।