पाटन। दिनांक 22 अगस्त को ग्राम ठकुराईन टोला में कुछ लोगों को उल्टिदस्त होने की जानकारी मिलने पर पुष्पेंद्र मीणा कलेक्टर दुर्ग के निर्देश पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। रैपिड रेस्पॉन्स टीम ने प्रभावित मोहल्ला में घर घर विजिट कर जांच एवं ईलाज किया। सर्वे में कुल 23 मरीज मिले जिनमे से 4 मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में आगामी उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। एवं अन्य को जांच पश्चात दवाइयाँ दी गई है। श्री विपुल गुप्ता एसडीएम पाटन, बीएमओ डॉ आशीष शर्मा ने दौरा कर त्वरित प्रबंधन हेतु निर्देश दिए।
डॉ नवीन तिवारी ,श्री के के वर्मा, सीएचओ सुश्री दीपेश्वरी ,स्वस्थ पंचायत समन्वयक श्रीमती तुलसी निषाद, सरपंच एवं ग्राम की सभी मितानिनो द्वारा कैम्प लगाकर ईलाज किया जा रहा है।
मंडल पारा के जलस्रोत का पानी का सैंपल लेकर पीएचई विभाग को जांच हेतु प्रेषित किया गया है। प्रभावित मोहल्ले के प्रत्येक घरों में पानी शुद्धिकरण हेतु क्लोरीन टेबलेट वितरित की गई है। प्रत्येक घरों में ओआर एस पैकेट का वितरण किया गया है।मेट्रोनिडाजोल, जिंक, ओआरएस, डॉमपेरीडॉन आदि दवाईयां मितानिनों के पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कर दी गई है।
कोटवार द्वारा पानी उबालकर पीने, ताजा भोजन खाने आदि की मुनादी की जा रही है। प्रभावित मोहल्ले के संभावित बोर का पानी पीने एवं उपयोग करने से मना किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।
60 घरों में ओआरएस पैकेट एवं पानी शुद्धिकरण हेतु क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया गया है.