प्रधानपाठक की मेहनत ने लाया रंग, प्राथमिक शाला को मिला सीसीटीवी कैमरा

शासकीय प्राथमिक शाला-चंगोरी संकुल केंद्र-बठेना विकासखंड-पाटन जिला-दुर्ग छत्तीसगढ़ के प्रधान पाठक विरेन्द्र कुमार साहू (शिक्षादूत) के द्वारा सामुदायिक सहभागिता से नवपहल करते हुए स्कूल एवं बच्चों की उत्तरोत्तर विकास एवं गुणवत्ता के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम की प्रथम नागरिक नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती रजनी रामकुमार कुर्रे एवं समस्त पंचगण ग्राम पंचायत चंगोरी के द्वारा प्राथमिक शाला चंगोरी को सीसीटीवी कैमरा दिया गया।

प्रधानपाठक बताते हैं कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगने से बच्चों एवं विद्यालय की सुरक्षा होगी। प्रधान पाठक साहू जी के द्वारा सामुदायिक सहभागिता से विद्यालय परिसर में मां सरस्वती मंदिर निर्माण, स्मार्टक्लास, सीसीटीवी कैमरा, माइक सेट, कीचन गार्डन निर्माण, विद्यालय के लिए दरी, सीलिंग फैन, घड़ी, वॉटर कैंपर, खेल सामग्री, प्राप्त हुआ। प्रधानपाठक ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी दानदाताओं को आभार व्यक्त किया किया है।

प्रधानपाठक के इस पुनीत कार्य के लिए श्रीमान अरविंद मिश्रा सर जी जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग,  सुरेंद्र पांडे सर जी समग्र शिक्षा जिला मिशन समन्वयक,  विवेक शर्मा सर समग्र शिक्षा सहायक जिला मिशन समन्वयक, प्रदीप महिलांगे सर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन,  हरिश्चंद्र सुकतेल संकुल प्राचार्य,  खिलावन चौपड़िया सर जी विकासखंड स्रोत समन्वयक पाटन, कौशल टिकरिया संकुल समन्वयक बठेना,ने कार्य की सराहना की है। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य गण, शिक्षाविद एम एल चंद्रवंशी, प्रधानपाठक विरेंद्र कुमार साहू, सुश्री योगेश्वरी वर्मा सहायक शिक्षक, दीपिका बंदे, ललिता कोसरिया, सत्यवती मारकंडे, कृष्णा यादव, श्रीमती रजनी रामकुमार कुर्रे सरपंच, श्रीमती माधुरी मंडावी उप सरपंच एवं पंचगण, पालक गण, एवं बच्चों की उपस्थिति रही।