स्वास्थ्य विभाग कि रीड कहे जाने वाले स्वास्थ्य संयोजक 21 मार्च से रहेंगे बेमुद्दत हड़ताल पर, ग्रमिण स्वास्थ्य व्यवस्था होगी पूर्णतः प्रभावित

अंडा । स्वास्थ्य विभाग कि रीड कहे जाने वाले स्वास्थ्य संयोजक (पूर्व मे पदनाम ANM & MPW) 21 मार्च से बेमुद्दत हड़ताल पर रहेंगे। निकुम के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र किशोर बेलचंदन को सौपा हड़ताल कि सुचना एवं कर्मचारी कि सूची,,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक लंबे समय से वेतन विसंगति रूपी दंश झेल रहे हैं जिन्हें शासन प्रशासन के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. शासन को ज्ञात हो कि ग्रामीण संयोजक 28 राष्ट्रीय कार्यक्रमों ,स्वास्थ्य योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं में नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव ,गर्भवती माताओ की जांच एवं टीवी, कुष्ट , मलेरिया ,फाइलेरिया आदि राष्ट्रीय कार्यक्रम का संचालन साथ ही एन सी.डी. कार्यक्रम के अंतर्गत बी. पी.सुगर जांच व अन्य कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं. इसके साथ साथ कोरोना रूपी व्यापक महामारी में इन्होंने लगातार 2 वर्ष तक बिना अवकाश से अपनी जान को जोखिम में डालकर टीकाकरण एवं सैम्पलिंग जैसे कार्य किए हैं. जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई भत्ता या प्रोत्साहन राशि नही दिया गया ।शासन के इस नकारात्मक रवैया से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको में काफी नाराजगी व्याप्त है।