अंडा। दुर्गग्रामीण क्षेत्र अंडा,चिंगरी,निकुम, अछोटी,कुथरेल, चंदखुरी,जंजगिरी,विनायकपुर, ,आमटी,आलबरस,भोथली,अंजोरा,रसमडा,गनियारी,बोरई में पारंपरिक रूप में मना रक्षाबंधन पर्व मनाया। भाई-बहन के प्रेम पर्व रक्षाबंधन के पर्व को पारंपरिक रस्मों को निभाते हुए बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और भाइयों से रक्षा का वचन लिया। बहनों ने शुभ मुहूर्त में पूजा का थाल सजाया, जिसमें कुमकुम, अक्षत, रक्षा सूत्र, मिठाई, नारियल रखा। इसके बाद भाई के माथे पर प्रेम का टीका लगाया वही कहीं-कहीं बहनों ने चांदी की राखी बांधी और आरती उतारी और रक्षासूत्र बांधा भाई की कलाई पर राखी बांधी और उनके लंबी उम्र और कामयाबी की कामना की।
भाईयों ने भी अपनी प्यारी बहन को गिफ्ट दिया और हमेशा साथ निभाने का वादा किया। छोटी-छोटी बच्चियों में राखी बांधने का उत्साह देखते ही बना भाईयों के सिर पर तिलक लगाकर मिठाई खिलाई और प्यार से राखी बांधी। आम से लेकर खास ने यह पर्व को अपने परिवार के बीच मनाया। लोगों ने परंपरानुसार तरह-तरह के व्यंजनों का आनंद लिया और घर आए मेहमानों का मुंह मीठा करवाया। विवाहित महिलाओं ने अपने मायके पहुंच कर भाइयों को रक्षा सूत्र बांध

उनसे रक्षा का वचन लिया और बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। वर्तमान में बदलते परिवेश के अनुसार अब बहनों को दिए जाने वाले रुपयों की जगह बाजार में मिलने वाले विभिन्न तोहफों ने ले लिया है। इंटरनेट की दुनिया में हमारी जिंदगी भी डिजिटल होती जा रही है। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक राखी भी डिजिटल रूप में अब सामने आने लगी हैं। अब बहन भी स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट पर ऑनलाइन राखी भेज रही हैं।