चमन में बढ़ाया पाटन का मान, हिमांचल के माउंट फ्रेंडशिप पिक में लहराया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का ध्वजा, नगर वापसी पर आज पाटन में हुआ जोशीला स्वागत

बलराम यादव

पाटन। पाटन के चमन लाल हिमाचल प्रदेश के सोलांग वेली स्थित 17,353 फीट की ऊंचाई वाले माउंट फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई कर वापस अपने नगर पाटन लौट आए है। आज  चमन का पाटन नगर के लोगो ने जोशीला स्वागत किया। स्वामी आत्मानंद चौक के पास नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, अपेक्स बैंक के डारेक्टर राकेश ठाकुर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत देवांगन, पार्षद लीलेश वर्मा, लीलाधर वर्मा, संदीप कश्यप, श्रीकांत देवांगन, प्रशांत शुक्ला, नीरज सोनी, मनीष देवांगन सहित अन्य ने स्वागत किया।

मन में विश्वास और हौसला लिए 17,353 फीट (5,289 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित माउंट फ्रेंडशिप पीक के लिए 25 वर्षीय चमन लाल कोसे दुर्ग जिले के पाटन के रहने वाले हैं। चमन वर्तमान समय में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर में समाजकार्य विभाग के प्रथम सेमस्टर के विद्यार्थी हैं। इस पीक पर पहुंचने के लिए चमन को 9 से 10 दिन का समय लगा और इस दौरान ट्रेकिंग के द्वारा लगभग 24 किलोमीटर दूरी तय किया। माउंट फ्रेंडशिप पीक हिमाचल प्रदेश के सोलांग वेली के पीर पंजाल माउंटेन रेंज में आता है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है। इसी कड़ी में पाटन के चमन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को एडवेंचर स्पोर्ट्स के जरिये बढ़ावा देने लिए 17,353 फीट पर हिमाचल के माउंट फ्रेंडशिप पीक छत्तीसगढि ? ओलंपिक का झंडा फहराया। उनके इस अभियान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सहयोग किया है।