डोंगरगढ़ ग्राम पंचायत बछेरा भाटा मे कई तरह के पंचायती कार्य एवं पंचायती राशि में अनियमित्ता का मामला सामने आया है । जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच एवं पंचों को मिलने वाले मानदेय राशि को नियम विरुद्ध तरीके से मूलभूत मद से नल जल योजना में खर्च किया गया जिससे सरपंच सहित पांचों को मिलने वाले मानदेय मिलने में असुविधा हो रही है। इसी प्रकार पूर्व सरपंच राजेश्वरी साहु एंव सलमा बेगम के पास में पंचायत का नगद राशि लगभग 7.50 लाख रुपए रिकवरी का मामला भी अनुविभागीय कार्यालय में पिछले कई सालों से धुल फांकते पड़े हुए हैं।
पूर्व सरपंचों से रिकवरी के लिए पंचायत ने भी उन्हें लगातार नोटिस पर नोटिस देते हुए कोई ठोस कार्यवाही करने से बचती हुई नजर आती है । ग्राम पंचायत बछेरा भाटा में कई विकास कार्यों के राशि आहरण होने के बाद भी विकास कार्य धरातल पर नहीं हुए हैं। तो वहीं कई ऐसे विकास कार्य हैं जिनका कार्य पूरा होने के बाद भी मूल्यांकन सत्यापन न होने की वजह से उसकी राशि ठेकेदारों तथा सरपंच को नहीं मिल पा रही है। जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है ।

पंचायत भवन में साफ सफाई न होने की वजह से भी उपसरपंच ने इस पर अपना रोस सचिव पर व्यक्त किया वही ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी भवन में जहां 3 साल से विद्युत का संचालन किया जा रहा है। मगर मजे की बात यह है कि वहां पर विद्युत कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा आज तक दिया ही नहीं गया है । नाही किसी प्रकार का कोई विद्युत मीटर लगाया गया है वहीं सचिव चेतन सेन से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आडे़ हाथ लेते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया।।