कल्याणी साहू
जामगांव आर।जामगांव आर परिक्षेत्रीय में भव्य कर्मा महोत्सव ग्राम करेला में 9 अप्रैल को मनाया गया । 21इकाई सहित पाटन तहसील से पहुंचे साहू समाज के लोगो ने सुबह भव्य कलश यात्रा से कर्मा महोत्सव प्रारंभ हुआ ग्राम भ्रमण के बाद कार्यक्रम स्थल में महा आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

आयोजन परिक्षेत्रीय साहू संघ जामगांव आर के अध्यक्ष रविशंकर साहू के नेतृत्व में , आयोजन के प्रभारी रामनाथ साहू,स्थानीय करेला अध्यक्ष दिलीप साहू , परिक्षेत्र के उपाध्यक्षद्वय मनीष साहू, श्रीमती भुनेश्वरी साहू सहित समस्त परिक्षेत्रीय पदाधिकारीगण एवम् ग्राम करेला बीजाभाठा के समस्त पदाधिकारीगण सफल आयोजन में लगे रहे ,विशाल कर्मा भोजन भंडारा की व्यवस्था किया गया था।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत और उत्बोधन हुआ अतिथि में प्रमुख रूप से जिला साहू संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा की साहू समाज मेहनती समाज है और हमारे समाज का मूल मंत्र सामाजिक समरसता है हम सभी समाज को लेकर चलते है ।
मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ने कहा कि साहू समाज बड़ा समाज है भक्त माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मानते है जिसमे हम सभी को भी शामिल होने का सौभाग्य मिलता है समाज प्रमुखों के मांग पर कहा की साहू समाज सहित किसी भी समाज के सामाजिक भवन के लिए राशि की कमी नहीं होगी सामाजिक गोठ बात के लिए सामाजिक भवन समाज के मंशानुरूप बनाने शासन से राशि स्वीकृत किया जावेगा ।

जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू , तहसील साहू संघ अध्यक्ष दिनेश साहू ,न्याय प्रकोष्ठ संयोजक धनराज साहू ,जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू, महासचिव , खेमलाल साहू, तहसील साहू कार्यकारी अध्यक्ष लालेश्वर साहू , पूर्व तहसील अध्यक्ष अश्वनी साहू , जिला उपाध्यक्ष दिव्या कलिहरी तहसील उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता साहू ,तहसील उपाध्यक्ष गुलाब साहू , तहसील संयुक्त सचिव यशवंत साव , प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रिका साहू , टेस राम साहू अध्यक्ष बेल्हारी, कल्याण साहू ,हरिशंकर साहू अध्यक्ष अरसनारा ,दुलेश्वर साहू अध्यक्ष तेलीगुंडा , जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू, पूरनलाल साहू , पूर्व तहसील अध्यक्ष प्रेमलाल साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।
मंच से सामाजिक संदेश के साथ साथ साहू समाज के महिलाओं ,बच्चो ,युवाओं द्वारा सामाजिक संदेश देते प्रहसन और गीत प्रस्तुत किए गए एवम अतिथियो द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसील संगठन सचिव किशोर साहू , तहसील प्रतिनिधि किशन साहू , पूर्व सरपंच भेष आठे ,जनपद सदस्य रूपचंद साहू ,जनपद सदस्य दिनेश साहू , कामता प्रसाद साहू,जीवधन साहू ,यशवंत साव , लोकेश साहू , छन्नू लाल साहू ,बेनी राम साहू , चांदनी साहू , दिलीप साहू , आंनद चंदन , आंगेश्वर साहू ,रोहित साहू , कविता साहू जनपद सदस्य ,द्वारिका साहू ,भुनेश्वरी साहू ,मीना साहू ,करुणा साहू ,कृष्ण कुमार साहू , कोमल साहू,परीक्षित साहू ,सुरेंद्र साहू ,खुमान साहू ,नेतराम साहू ,हीरामन साहू ,किशोर साहू , त्रिवेणी साहू , कामिनी साहू, पुष्पा साहू , गोपेश साहू , झम्मन साहू ,बसंत साहू , कुमारी कल्याणी साहू पत्रकार, कुमारी हेमलता निषाद पत्रकार, करण साहू , भेद प्रकाश वर्मा, हिमाचल साहू , पुलाष्य साहू ,सहित तहसील ,परिक्षेत्र व स्थानीय अध्यक्ष साहू समाज करेला के स्वजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव पारखत साहू ने किया व आभार उपाध्यक्ष मनीष साहू ने की ।