वन विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री रामनिवास पैकरा जी 25 अप्रैल को मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन हेतु पहुंचने पर दर्शन करने के पश्चात रोप वे से नीचे उतरने के दौरान नीचे रोप वे स्टेशन में पंहुचने पर रोप से ट्राली के अलग होकर प्लेटफार्म में बने कर्व (घुमावदार) रेल में पंहुचने पर रोपवे स्टेशन से 18 इंच (ढेड़ फिट) ऊंचाई से गिरने पर ट्राली में बैठे प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा को कंधे पर चोट पहुंची है। वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल समाजसेवी दया सिंह और उनके दो साथियों को मामूली चोट आयी है।
ज्ञात हो बम्लेश्वरी मंदिर में बना रोप वे दो भागों में बंटा हुआ है पहला रोप (केबल) जिसमे चल कर ट्राली नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे आती है दूसरा रोप स्टेशन (प्लेटफार्म) जो ऊपर और नीचे स्थित है जिसमें रोप से निकल कर ट्राली प्लेटफार्म में चेन हालेज और उसके बाद कर्व (घुमावदार) रेल में आती हुई घुमती है ।
यह घटना प्लेटफार्म में कर्व (घुमावदार) रेल पर स्टेशन की छत से मात्र 18 इंच (ढेड़ फिट) ऊंचाई पर हुई जिसमें ट्राली के गिरने के पश्चात ट्राली पलटने से रामनिवास पैकरा जी के साथ बैठे प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा जी को कंधे में चोट पहुंची है साथ ही रामविलास पैकरा जी, बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल जी समाजसेवी श दया सिंह जी और उनके दो साथियों को मामूली चोट पहुंची है।
रोप वे का संचालन दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा लिमिटेड द्वारा मंदिर ट्रस्ट एवं कम्पनी के मध्य 9/4/2021 को हुए 7 वर्ष के अनुबंध के अनुसार 3/8/2021 से किया जा रहा है। इस घटना के संबंध में दामोदर रोपवेज एंड इंफ्रा लिमिटेड के मंदिर रोपवे इंचार्ज श्री धर्मेन्द्र ठाकुर ने कहा कि यह दुर्घटना चेन हालेज सिस्टम के मोटर में वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण हुई उस समय केबिन कर्व प्वाइंट पर स्थित था । वोल्टेज में उतार चढाव के कारण चेन की गति अनियमित होने से केबिन की चाल अचानक तेज हो गई और कैरेज का पहिया पटरियों से उतरने की वजह से एक केबिन नीचे गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया है।
श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है मां बम्लेश्वरी देवी से प्रार्थना है कि इस घटना में घायल हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री भरत वर्मा को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। ट्रस्ट समिति द्वारा पिछले 1 वर्ष में 52 दिन रोप वे मेंटेनेंस हेतु बंद रखा गया है साथ ही ISO कोड के अनुसार दैनिक मरम्मत कार्य रोप वे आरम्भ होने के पूर्व प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे , प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10 बजे के मध्य और दोपहर 4.00 बजे से 4.30 बजे तक किया जाता है। दर्शनार्थियों की सुरक्षा ट्रस्ट की प्राथमिकता है अतः रोपवे संचालन कम्पनी द्वारा जब भी मेंटेनेंस की आवश्यकता बताई जाती है पर्याप्त समय प्रदान किया जाता है। प्रशासन द्वारा इस घटना के पश्चात आगामी आदेश तक रोप वे बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

- April 26, 2025
रोप वे प्लेटफार्म में रोप वे ट्राली के 18 इंच (डेढ़ फुट) ऊंचाई से डी- रेल होने पर हुई घटना
- by Jyoti Verma