पंडरिया । नगर के जनपद कार्यालय के पास कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। जिसमें ब्लाक के शिक्षा विभाग,राजस्व विभाग, कृषि विभाग, जनपद कार्यालय,लिपिक वर्ग,वन विभाग,पीडब्ल्यूडी,सिचाई विभाग, एरिगेशन विभाग,स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के कर्मचारी-अधिकारी शामिल हैं।
आंदोलन के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कर्मचारियों का पिछले तीन वर्षों से शोषण किया जा रहा है।फेडरेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल बिसेन ने कहा कि पहली बार कर्मचारियो को किसी सरकार के विरुद्ध मंहगाई भत्ता के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है।शासन के हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है।
शिक्षक भी समर्थन में उतरे-कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में एलबी संवर्ग के शिक्षक शामिल नहीं थे।किंतु शासन द्वारा फुट डालो की नीति को देखते हुए शिक्षक संवर्ग भी गुरुवार से आंदोलन में शामिल होने लगे। सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग पहले से शामिल थे वहीं गुरुवार को करीब 200 से अधिक एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने हड़ताल में शामिल होकर आंदोलन को समर्थन प्रदान किया।