पाटन। नगर पालिका परिषद, अमलेश्वर का संचालन समिति का शपथ ग्रहण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 16 जनवरी को आयोजित है। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर को पहले ही दिन करोड़ों रुपए का सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देंगे। इसकी तैयारी व्यापक स्तर पर की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक अमलेश्वर में नवनियुक्त संचालन समिति का शपथ ग्रहण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 16.01.2023, सोमवार को दोपहर 03 बजे रखा गया है।
मुख्य अतिथि भूपेश बघेल मुख्य मंत्री छ.ग. शासन होंगे।
अध्यक्षता डॉ. शिव कुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग छ.ग शासन करेंगे। विशेष अतिथि राकेश ठाकुर संचालक, अपेक्स बैंक छ.ग. शासन, मोरध्वज साहू जिला पंचायत सदस्य, क्षे.क्र.10, जिला-दुर्ग (छ.ग.), महेन्द्र वर्मा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, जिला-दुर्ग (छ.ग.), संजय यदु अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, पाटन होंगे। अतिथियों द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा।
