पंडरिया। नगर के संकट मोचन बोल बम समिति के कावड़िये विगत 35 वर्षो से लगातार अमरकंटक से जल लेकर क्षेत्र के शिव लिंग में जल चढ़ाने का कार्य करते आ रही है। श्रावण मास में भोले नाथ का जलाभिषेक पंडरिया नगर में हर वर्ष संकट मोचन बोल बम समिति के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
हाल ही में समिति के सदस्य अमरकंटक से नर्मदा जल से क्षेत्र के कामठी व नगर के गोपिबन्द पारा स्थित शिव लिंग का जलाभिषेक किया है।ये कावड़िये अमरकंटक से माँ नर्मदा के जल कांवड़ में रखकर दुर्गम पहाड़ियों से होते हुए अमरकंटक से लमनी व डोंगरीगढ़ पहुचते हैं।जिसके पश्चात डोंगरीगढ़ से कामठी स्थित महादेव पर जलाभिषेक करते हैं।

जिसके पश्चात नगर के गोपिबंद मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। कावंड़िये को यात्रा के दौरान पैदल चलने चलने वालों क़ो सुबह चना खिलाकर रवाना किया जाता है तथा शाम क़ो नियत स्थान में पहुंचने के ठहराया जाता है।जहाँ रोटी सब्जी का भोग माँ नर्मदा क़ो लगाकर खिलाकर विश्राम कराया जाता है।कावड़िये अमरकंटक से 130 किलोमीटर के इस यात्रा को तीन दिन में पूरा करते हैं।
कवर्धा के साथ की, थी शुरुवात-नगर में बोल बम यात्रा की शुरुवात करीब 35 वर्ष पहले कवर्धा समिति के साथ अर्जुन शर्मा के साथ की गई थी।शुरुवात में नगर के भारत पांडेय,रूपचंद मिश्रा,संतोष ठाकुर व घनश्याम शर्मा ने कवर्धा समिति के साथ जाना शुरू किया था।जिसके पश्चात आज तक निरंतर जारी है।वर्तमान में समिति के 71 कावड़िये जल लेकर आते हैं।
व्यवस्थापक सहित समिति में 90 सदस्य कावड़ यात्रा में शामिल होते हैं।जिसमें 15 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के लोग शामिल हैं।
अतुल बारगाह,धीरज सिंह,विकास शर्मा,नरेंद्र वैश्य,बृजभूषण शुक्ला के नेतृत में कावड़ यात्रा जारी है।
